Haldwani : चलती ट्रेन के गेट पर रील बना रहा था युवक, फिर जो हुआ…. | Nation One
Haldwani : आज युवाओं में रील बनाने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ चुका है। रील बनाने के चक्कर में युवा सारी हदों को पार कर रहे हैं। हालांकि रील बनाकर काफी युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है, लेकिन कई युवा रील बनाते समय अपनी जिदंगी तक को जोखिम में डाल देते हैं।
ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना हल्द्वानी में हुई। जहां चलती ट्रेन में एक युवक को दरवाजे पर बैठकर रील बनाना महंगा पड़ गया।
Haldwani : चलती ट्रेन से कूदा
बता दें कि उत्तर प्रदेश बिजरा सीतापुर निवासी मोहन लाल पत्नी और बच्चों के साथ काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बैठे। इस दौरान उनका 22 वर्षीय बेटा शिवम मौर्य ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था।
काठगोदाम स्टेशन से निकली ट्रेन शीशमहल पहुंची ही थी, इस बीच शिवम ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर रील बनाने लगा। तभी उसके हाथ से मोबाइल गिर गया। मोबाइल के लिए शिवम चलती ट्रेन से कूद गया, जिससे उसका हाथ टूट गया।
Haldwani : युवक को अस्पताल भर्ती कराया
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया।
ट्रेन से गिरने की सूचना पर परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद परिवार वाले रेफर कर उसे अपने साथ उत्तर प्रदेश सीतापुर ले गए।
Also Read : News : शिप्रा कृष्णा विस्ता इंदिरापुरम में हो रहा हैं अनधिकृत निर्माण, GDA करेगी सख्त कार्यवाही | Nation One