News : शिप्रा कृष्णा विस्ता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के लीज होल्ड सम्पति में बड़े पैमाने में विना किसी डर और मिली भगत से अनधिकृत निर्माण किया जा रहा हैं शिप्रा कृष्णा विस्ता के मैंन गेट पर सिक्यूरिटी गार्ड्स होने के बाबजूद अनधिकृत निर्माण बड़ी मात्रा के सामान को प्रवेश दिया जाता हैं।
संजय सक्सेना पीड़ित निवासी ने बताया कि जी. डी. ए और रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन को 23 जून और 9 जुलाई को सूचित किया गया कि ए ब्लॉक के फ्लैट संख्या 111 फ्लैट का स्वामी और कांट्रेक्टर की मदद से रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के वर्क परमिट की अनुमति की परवाह किए बिना अनधिकृत निर्माण किया जा रहा हैं।
News : निर्माण काम नही रुकवाया गया
13 अगस्त को सोसाइटी की सिक्यूरिटी काम को रोकने के लिए बुलाया गया उसके बाबजूद भी अनधिकृत निर्माण काम को नहीं रुकवाया गया और जब 16 अगस्त को देखा गया अनधिकृत निर्माण कार्य चुपचाप ढंग से पूरा हो चूका था और एसोसिएशन एक असहाय दर्शक बन कर देखती रही और रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन अनधिकृत निर्माण को रोकने में विफल रही।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सुपरवाइजर द्वारा बोर्ड के ऑफिस में जा कर अनधिकृत निर्माण कार्य को रोकने के लिए बोला गया था अभी सोसाइटी में अनधिकृत निर्माण का संज्ञान लेते हुए उस पर सख्त कार्यवाही करने की तैयारी कर रही हैं।
Also Read : UP News : सिपाही भर्ती एग्जाम कराने वाली कंपनी पर बड़ा एक्शन, योगी सरकार ने किया ब्लैकलिस्ट | Nation One