वेब स्टोरी

NEWS : एल्विश यादव को स्नेक वेनम केस में नहीं मिली बेल, पढ़ें | Nation One

NEWS : सांपों के जहर की तस्करी के मामले में जेल में बंद यूट्यूबर एल्विश यादव के वकील आज यानी 21 मार्च को जमानत के लिए कोर्ट में नई याचिका दायर करेंगे। 20 मार्च को इस मामले से जुड़े दो लोगों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

NEWS : कोर्ट में चल रही हड़ताल की वजह से नहीं हुई सुनवाई

पकड़े गए लोगों में से एक व्यक्ति टेंट हाउस का काम करता है और वह सपेरों के संपर्क में था। दूसरा व्यक्ति एल्विश यादव का खास दोस्त है जिसका इस्तेमाल कर एल्विश रेव पार्टियों में सपेरों को बुलवाता था। आपको बता दें कि सूरजपुर जिला अदालत में लगातार तीसरे दिन कोर्ट में रही हड़ताल के चलते याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी है।

NEWS : एल्विश पर बढ़ सकती हैं एनडीपीएस एक्ट की धाराएं

20 मार्च को पुलिस की ओर से एनडीपीएस एक्ट की धाराएं बढ़ाने की बात अदालत में कही गई है। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि जांच में जो पदार्थ मिला है वह धाराओं की श्रेणी में नहीं आता है। एल्विश मामले में पहले से दायर की गई जमानत याचिका की जगह 21 मार्च को नई जमानत याचिका दायर की जाएगी।

कोर्ट रिमांड चेंज के तहत धाराओं में बदलाव किया गया है। अब एल्विश पर एनडीपीसी एक्ट के तहत 8, 8/22,27,27ए, 29,32 धाराएं जोड़ी गई हैं। इससे पहले जमानत के लिए सेक्शन 8/20, 120बी के तहत याचिका दायर की गई थी।

Also Read : NEWS : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली HC में दायर की नई याचिका, 9 बार मिला चुका है समन | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed