सब्जी बेचने वाली की चमकी किस्मत, लगी 11 करोड़ की लॉटरी
दिवाली के मौके पर पंजाब सरकार द्वारा निकले गए दिवाली बंपर लॉटरी का विजेता आखिरकार उन्हें मिल ही गया। इस शख्स का नाम अमित है और वह राजस्थान के जयपुर में आलू टमाटर की ठेली लगता है। मंगलवार यानी आज अमित अपनी बीवी और बच्चों के साथ चंडीगढ़ के पंजाब स्टेट लॉटरीज के ऑफिस में अपनी 11 करोड़ की लॉटरी क्लेम करने पहुंचा।
अमित ने बताया कि वह गली गली अपनी सब्जी की ठेली लेकर आलू टमाटर बेचकर अपने और अपने परिवार का गुजारा करता है। उसने आगे बताया कि उसे बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह 11 करोड़ की लॉटरी जीत गया है। उसने आगे बताया कि वह पिछले 20 सालों से लॉटरी की टिकट खरीद रहा है, और इस बार हनुमान भगवान की कृपा से उसकी किस्मत खुल गई।
उधार मांगकर पहुंचा चंडीगढ़
उसने आगे बताया कि उसके पास चंडीगढ़ आने के लिए पैसे भी नहीं थे, किसी से उधर लेकर वह चंडीगढ़ पहुंचा है। अब मेरी किस्मत पूरी तरह से बदल गई है। साथ ही उसने बताया कि उसका बेटा हर बार कहता था कि पापा मुझे IAS अधिकारी बनना है तो अब में अपने बच्चों को बहुत अच्छे से पढ़ाऊंगा।
अमित ने बठिंडा में अपनी लॉटरी का टिकट खरीदा था। बता दे कि पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर 2025 लॉटरी में पूरे 36 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपए के गिफ्ट बांटे गए। इस लॉटरी में लगभग 18 लाख 84 हजार टिकट बिके थे. लुधियाना, पटियाला और जालंधर में भी लोगों को छोटे-मोटे इनाम मिले थे.
मोबाइल खराब होने से नहीं हुआ संपर्क
अमित ने बठिंडा में लॉटरी का टिकट खरीदने के लिए अपना मोबाइल नंबर लिखवाया था उसके बाद वह जयपुर वापस चला गया था। वापस जाने के बाद उसका मोबाइल खराब हो गया। जब उसकी लॉटरी खुली तो उसके नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन खराब होने की वजह से लगातार बंद आ रहा था।
जानकारी के लिए बता दे कि इस साल 200000 से 999999 नंबरों की तीन सीरीज (A, B और C) में कुल 24 लाख लॉटरी टिकट छापे गए थे। वहीं रिजल्ट आने पर अगर आपकी लॉटरी में नाम आ जाता है तो आपको 30 दिनों के अंदर चंडीगढ़ में पंजाब स्टेट लॉटरीज के दफ्तर जाकर अपना टिकट जमा करना होता है। तभी जाकर आपको लॉटरी का इनाम मिलता है।

Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











