वेब स्टोरी

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी!

आज कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान पर्व है। इस दौरान हरिद्वार में गंगा मैया में डुबकी लगाने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने का बहुत महत्व है। जिसके चलते हरकी पैड़ी में लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। आधी रात से ही हरिद्वार में लोगों का आना शुरू हो गया था। वहीं ब्रह्म मुहूर्त से ही लोगों ने गंगा मैया में स्नान करना शुरू कर दिया। 

जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्व माना जाता है। इस दौरान ऐसा कहा जाता है कि कार्तिक मास में आने वाले स्नान पर्व को देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है, ऐसा कहा जाता है कि देव दीपावली के दिन देवता भी धरती पर आकर स्नान करते है। 

स्नान को लेकर पुलिस की टीम तैयार

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को आगे लाखों श्रद्धालुओं को देखते हुए मेला क्षेत्र को 11 जॉन और 36 सेक्टरों में बांटा गया है। पुलिस द्वारा हरकी पैड़ी से लेकर पार्किंग तक सभी तरह की सुरक्षा और यातायात की कड़ी व्यवस्था की गई है। 

वहीं साथ ही साथ हरिद्वार के अलग अलग घाटों पर जल पुलिस की भी छह टीमों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की डूबने की घटना को रोका जा सके। साथ ही बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और अभिसूचना इकाई के अधिकारी भी संवेदनशील इलाकों पर लगातार नजर बनाए हुए है। 

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed