राजवीर जवंदा का निधन: पंजाबी सिंगर का इलाज के दौरान फोर्टिस अस्पताल में हुआ देहांत
मोहाली : पंजाबी गायक और अभिनेता राजवीर जवंदा का इलाज के दौरान निधन हो गया है। 27 सितंबर को पंचकूला के पिंजौर-नालागढ़ रोड पर हुए बाइक हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
हादसा उस समय हुआ जब जवंदा अपनी बीएमडब्ल्यू बाइक से बद्दी से पिंजौर की ओर जा रहे थे। रास्ते में सांडों की लड़ाई के कारण अचानक सामने आए पशु से बचने की कोशिश में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं।
उनके लुधियाना स्थित पैतृक गांव पौना में उनके स्वस्थ होने की दुआएं की जा रही थीं। गांव के लोग गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ और अरदास कर रहे थे। उनकी मां परमजीत कौर गांव की पूर्व सरपंच रह चुकी हैं।
राजवीर जवंदा का संगीत सफर
राजवीर जवंदा ने 2014 में ‘मुंडा लाइक मी’ एलबम से अपने संगीत करियर की शुरुआत की थी। 2016 में ‘कली जवंदे दी’ गीत से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद ‘मुकाबला’, ‘कंगणी’, ‘पटियाला शाही पग’, ‘केसरी झंडे’, ‘लैंडलॉर्ड’, ‘सरनेम’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए।
संगीत के अलावा वे फिल्मों में भी सक्रिय रहे। 2018 में फिल्म ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया और ‘काका जी’, ‘जिंद जान’, ‘मिंदो तहसीलदारनी’, ‘सिकंदर 2’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.