शिक्षक ने छात्रों से धुलवाई कार, तत्काल निलंबन | चमोली जूनीधार स्कूल मामला
चमोली : चमोली जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां तैनात सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे छात्रों से अपनी निजी कार धुलवा रहे हैं।
शिक्षा विभाग की त्वरित कार्रवाई
वीडियो सामने आते ही विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इसका संज्ञान लिया और तत्काल शिक्षक के निलंबन के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक), चमोली ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थराली से अटैच कर दिया।
जांच का जिम्मा उप शिक्षा अधिकारी को
इस प्रकरण की जांच के लिए उप शिक्षा अधिकारी (थराली) को नियुक्त किया गया है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। "वीडियो पीड़ादायक है। छात्रों से निजी कार्य कराना घोर निंदनीय और नियमों के खिलाफ है। ऐसी घटनाओं को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" डा. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड
आचरण संहिता का उल्लंघन
यह घटना स्पष्ट रूप से:
शिक्षक आचरण नियमावली
बाल अधिकारों
और शैक्षणिक नैतिकता का उल्लंघन है।
जांच में दोष सिद्ध होने पर शिक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, यहां तक कि नौकरी से बर्खास्तगी भी हो सकती है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.