UKSSSC परीक्षा पर उठे सवाल: सड़क पर उतरे गुस्साए युवा
देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने का सनसनीखेज दावा किया है। रविवार को हुई इस परीक्षा के बाद प्रदेशभर से बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश है। पेपर लीक का आरोप लगाते हुए बेरोजगार संघ आज परेड मैदान से सचिवालय कूच करने निकल पड़ा।
परीक्षा शुरू होते ही लीक होने का आरोप
रविवार सुबह 11 बजे से पूरे प्रदेश के 445 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने प्रेस क्लब में बताया कि परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद, यानी सुबह 11:35 बजे पेपर का एक सेट लीक हो गया। आरोप है कि हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से यह पेपर बाहर आया। संघ का कहना है कि लीक हुए पेपर और परीक्षा में अभ्यर्थियों को मिले पेपर का मिलान करने पर कई प्रश्न समान पाए गए।
युवाओं में गुस्सा, सीबीआई जांच की मांग
संघ का आरोप है कि परीक्षा की गोपनीयता पूरी तरह से भंग हुई है। युवाओं का कहना है कि प्रदेश आपदा से जूझ रहा है, ऐसे हालात में परीक्षा को स्थगित करने की मांग पहले ही की गई थी। इसके लिए मुख्यमंत्री और आयोग अध्यक्ष से भी मुलाकात की गई थी, लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया।
सड़क पर उतरे बेरोजगार, सचिवालय कूच
पेपर लीक की खबर के बाद प्रदेशभर से बेरोजगार युवा परेड मैदान में एकत्र हुए और सचिवालय कूच की रणनीति बनाई। नाराज युवाओं ने जगह-जगह सड़कों पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बेरोजगार संघ ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग रखी है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.