चमोली में बादल फटा: छह मकान जमींदोज, सात लोग लापता, राहत-बचाव अभियान जारी
चमोली/देहरादून: पहाड़ों पर एक बार फिर बादल फटने की त्रासदी ने तबाही मचा दी है। चमोली जिले के नंदानगर नगर पंचायत के कुन्तरि लगाफाली वार्ड में बुधवार रात बादल फटने से मलबे का सैलाब आया और देखते ही देखते छह मकान जमींदोज हो गए। इस आपदा में सात लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि दो लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया गया। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि अचानक जोरदार आवाज के साथ पहाड़ से मलबा और पानी नीचे उतरा और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे, लेकिन कुछ घरों में परिवार दब गए।
राहत-बचाव कार्य जारी
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। वहीं, मेडिकल टीम और तीन एम्बुलेंस प्रभावित क्षेत्र में भेजी गई हैं। प्रशासन का कहना है कि लापता लोगों को खोजने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
धुर्मा गांव में भी नुकसान
इसी बीच, नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भी भारी बारिश से 4-5 मकानों को नुकसान हुआ है। राहत की बात है कि यहां किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि मोक्ष नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे आसपास के गांवों में खतरा बना हुआ है।
देहरादून में स्कूलों में अवकाश
उधर, देहरादून जिले में भारी वर्षा और आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.