वेब स्टोरी

फिट इंडिया मूवमेंट को दी नई दिशा, सीएम धामी ने किया ‘नमो युवा रन’ का शुभारंभ

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘नमो युवा रन’ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने दौड़ में स्वयं भाग लिया और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

सीएम धामी ने कहा कि ‘नमो युवा रन’ सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं में स्वास्थ्य, अनुशासन, सकारात्मक ऊर्जा और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने वाला मंच है।

उन्होंने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को नई दिशा और व्यापक जन सहभागिता प्रदान करती है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर अपनी व्यक्तिगत क्षमताओं को बढ़ाएं और राष्ट्र के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के माध्यम से हर वर्ग को समाजसेवा और राष्ट्रहित में भाग लेने का अवसर मिलता है, जिससे युवाओं की ऊर्जा को सार्थक दिशा मिलती है।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed