वेब स्टोरी

बहराइच में भेड़ियों का आतंक: पांच दिन में तीन मासूमों की जान गई

बहराइच (उत्तर प्रदेश)। जिले में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले पांच दिनों में तीन मासूम बच्चों को भेड़िये अपना शिकार बना चुके हैं। मंगलवार देर शाम भी एक मासूम बच्ची को भेड़िया उठाकर ले गया, जिसकी मौत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

ग्रामवासियों का कहना है कि भेड़िये झुंड बनाकर गांवों के आसपास घूम रहे हैं और अचानक हमला कर रहे हैं। बच्चियों और छोटे बच्चों को निशाना बनाए जाने से लोग अपने बच्चों को घरों से बाहर निकालने से डर रहे हैं।

वन विभाग की टीम नाकाम

हमलों के बाद वन विभाग ने 32 टीमों को इलाके में उतारा है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। इससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने डीएफओ का घेराव कर सुरक्षा की मांग की।

दहशत में ग्रामीण

लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति और भयावह हो सकती है। बच्चे स्कूल जाने से भी डर रहे हैं।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed