वेब स्टोरी

बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा, घर में घुसकर NCP नेता को मारी गोली, हालत स्थिर

बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला खुलना से सामने आया है, जहां नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) की लेबर विंग के नेता मोहम्मद मोतलेब सिकदर को गोली मार दी गई। 42 वर्षीय मोतलेब सिकदर को सोमवार सुबह करीब 11:45 बजे सोनाडांगा इलाके में एक घर के भीतर निशाना बनाया गया।

NCP की खुलना महानगरीय इकाई के आयोजक सैफ नवाज के हवाले से बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो ने बताया कि मोतलेब सिकदर पार्टी की लेबर विंग ‘जातीय श्रमिक शक्ति’ के केंद्रीय आयोजक थे और खुलना मंडल के संयोजक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बताया जा रहा है कि वह जल्द होने वाली मंडल स्तरीय श्रमिक रैली की तैयारियों में जुटे हुए थे।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। बाद में सिर का सीटी स्कैन कराने के लिए उन्हें सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी सोनाडांगा इलाके में गाजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीछे स्थित एक घर के अंदर हुई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और घर में घुसकर नेता पर गोली चला दी। डॉक्टरों का कहना है कि मोतलेब सिकदर की हालत फिलहाल स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। गोली उनके कान के पास से लगी और त्वचा को चीरते हुए दूसरी ओर से निकल गई।

गौरतलब है कि इससे पहले 12 दिसंबर को ढाका में शरीफ ओस्मान हादी को भी गोली मारी गई थी। उनका इलाज ढाका मेडिकल कॉलेज में चल रहा था और 15 दिसंबर को उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया, लेकिन वहां भी उनकी जान नहीं बच सकी। 18 दिसंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed