जेलर पर फ़िदा हुई दो बच्चों की मां… इश्क, झगड़े और धोखे की ये कहानी दिमाग हिला देगी
समस्तीपुर एसपी कार्यालय में बीते दिन उस वक्त हड़कंप मच गया जब न्याय न मिलने से दुखी होकर एक महिला ने अपने दोनों हाथों की नस काट डाली। बता दे कि यह घटना एक सहायक जेल अधीक्षक यानी जेलर के साथ लिव-इन और शादी के जुड़े दावे से है. वहीं घायल महिला को वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों और नगर थाने की महिला पुलिस द्वारा समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

शादी से मुकरने का आरोप
जानकारी के लिए बता दे कि पीड़ित महिला ने दलसिंहसराय अनुमंडलीय उपकारा के जेलर आदित्य कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि जेलर आदित्य कुमार की पत्नी है, लेकिन अधिकारी उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं और पहचानने से इनकार कर रहे है। महिला ने बताया कि उसने जुलाई 2022 में आदित्य से शादी की थी और दोनों पति-पत्नी की तरह एक साथ रह रहे थे।
वहीं महिला ने जेलर पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया है। साथ ही यह भी बताया कि अब उनके माता पिता के दबाव में उसे घर से निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं। महिला ने दलसिंहसराय थाने में जेलर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।

जानकारी के लिए बता दे कि पीड़ित महिला बीते तीन दिनों से अपने दो बच्चों और सामान के साथ एसपी कार्यालय का चक्कर काट रही थी। वह आदित्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगा रही थी। वहीं कहीं से मदद न मिलने के बाद महिला ने शुक्रवार की दोपहर एसपी कार्यालय के ठीक बाहर रोते हुए अपनी जेब से ब्लेड निकाला और अपने दोनों हाथ की कलाई काट ली।
जेलर से तलाक के दौरान हुई थी मुलाकात
बता से कि महिला नवादा की रहने वाली है। और वह पहले से शादीशुदा थी, जिसके बाद पति से तलाक के आवेदन के लिए कोर्ट गई थी। तलाक की कार्यवाही के दौरान गया कोर्ट में उसकी मुलाकात आदित्य कुमार से हुआ, जो उस समय गया में पोस्टेड थे. मुलाकात के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. महिला का दावा है कि बाद में दोनों ने गया के विष्णुपद मंदिर में शादी कर ली. महिला ने स्पष्ट किया कि आदित्य को उसके दोनों बच्चों के बारे में पूरी जानकारी थी. सहायक जेल अधीक्षक आदित्य कुमार सोनपुर के निवासी हैं.

फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है. घटना ने एसपी कार्यालय के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था और महिला के गंभीर आरोपों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
इस न्यूज से प्लाग्रिजम हटाओ बिना जायदा चेंजेज किए
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.






