NEWS : कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर CM भगवंत मान ने चु्प्पी तोड़ी, महिला को लेकर कही ये बात | Nation One
NEWS : एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद के तौर पर लोकसभा पहुंची हैं. लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की खुशी लेकर दिल्ली लौट रहीं कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला गार्ड कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद देश में बवाल मच गया है.
दिल्ली पहुंचने पर कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया और दावा किया कि पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब इस मामले में पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चु्प्पी तोड़ी और मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.
भगवंत मान ने कंगना के साथ हुई घटना की निंदा की और कहा, ‘वह गुस्सा था, उन्होंने (कंगना रनौत) पहले भी कुछ कहा था और लड़की (सीआईएसएफ कांस्टेबल) के दिल में इसके लिए गुस्सा था. ऐसा नहीं होना चाहिए था.
NEWS : पंजाब को आतंकवादी कहने पर भड़के मान
कंगना रनौत-सीआईएसएफ कांस्टेबल घटना पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पंजाबी में कहा, कंगना रनौत के साथ जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था, उनके पुराने बयान को लेकर महिला गार्ड में गुस्सा था. लेकिन इसके (थप्पड़) जवाब में, एक पब्लिकफिगर और एक निर्वाचित सांसद होने के बावजूद ये कहना कि पूरा पंजाब आतंकवादी है, गलत है. ये वो पंजाब है जो देश को साथ लेकर चलता है. ये वो पंजाब है जो देश का पेट पालता है.
ऐसे सीजन में भी देश को लाखों टन गेहूं और चावल पंजाब देता है. हमने देश के लिए कई कुर्बानियां दी हैं. आज भी जवान माइनस और प्लस टेम्परेचर के तापमान में बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में खड़े हैं. आप हर एक गलती के लिए आतंकवादी बोलते हैं. किसान धरने पर बैठ जाए तो वो आतंकवादी हैं. कोई भी विरोध करे तो वो आतंकवादी है, इस तरह की बातें करना गलत है. पंजाब देश का अहम हिस्सा है, उसे कुछ होगा तो देश को भी चोट पहुंचेगी.’
Also Read : NEWS : AAP पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, 10 अगस्त तक कार्यालय खाली करने का आदेश | Nation One