NEWS : चिराग पासवान का इंडी एलायंस पर जमकर हमला , कहा-मोदी पर बयान देने से NDA को फायदा | Nation One
NEWS : लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के मुखिया ने इंडी एलायंस पर जमकर हमला बोला हैं। चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा की इंडी एलायंस का कोई भी सदस्य अगर मोदी सरकार पर हमला बोलता हैं तो इससे मोदी सरकार को नुक्सान नहीं फायदा ही हैं, क्यूंकि जनता जनार्दन ये जानती हैं की चाहे देश की विकास की बात हो या देश की सुरक्षा की मोदी सरकार हर जगह अपना काम ईमानदारी से करते आ रही हैं, चाहे कोई कुछ भी बोले जनता सब जानती हैं।
NEWS : लोगो का प्यार मोदी जी के समर्पण को दर्शा रही
अभी देश भर में जनसभाएं हो रही हैं भीड़ और लोगो का प्यार मोदी जी के समर्पण को दर्शा रही हैं। भाजपा फिर से चार सौ पार कर सरकार में आएगी और सबका साथ सबका विकास किया जायेगा। ये मोदी जी की गारंटी वाली सरकार बनेगी और फिर से इतिहास रचा जायेगा।
चिराग पासवान ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की ये तंज कसने का सिलसिला 2014 से चल रहा हैं, इनको (इंडी एलायंस) को क्या मिल गया जनता कभी भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं कर सकती। चिराग ने केजरीवाल सरकार पर भी हमला बोला , कहा की केजरीवाल जिनकी पर्ची लेकर घूमते थे सभी भ्रष्टाचारी साबित हुए और सभी भ्रष्टाचारी एक साथ मिलकर एक पार्टी का निर्माण कर लिए हैं इससे इनको कोई फायदा नही होने वाला हैं।
Report : चन्दन चौबे
Also Read : NEWS : CM केजरीवाल की कस्टडी का आज आखिरी दिन, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई | Nation One