Haridwar : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक स्नैचर को उस वक्त करारा सबक मिला जब वह एक महिला से चेन छीनने की कोशिश में खुद ही पकड़ा गया। ये पूरी घटना एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक ओर बदमाश ने अपराध की योजना रची थी, वहीं उसकी किस्मत ने पलटी मार दी और उसका मंसूबा नाकाम रह गया।
Haridwar : कैसे हुई पूरी वारदात?
घटना हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र की बताई जा रही है। एक बुजुर्ग दंपती, जिनमें महिला पीछे और पुरुष आगे स्कूटी पर सवार थे, बाजार की ओर जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही स्कूटी धीमी हुई, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो युवक तेजी से पास आए। पीछे बैठे युवक ने महिला के गले से चेन झपटने की कोशिश की।
लेकिन अगले ही पल महिला ने साहस दिखाते हुए खुद को संभाला और स्नैचर का हाथ पकड़ लिया। इसी बीच स्कूटी सवार व्यक्ति ने भी फुर्ती दिखाई और हिम्मत के साथ आरोपियों को दबोचने की कोशिश की। छीना-झपटी में स्नैचर बाइक समेत गिर पड़ा और जनता को आता देख घबराकर भागने लगा।
Haridwar : CCTV में कैद हुई करतूत
पूरा घटनाक्रम पास की एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश अचानक चेन झपटने आता है और चंद सेकंड में ही उसे मौके से भागना पड़ता है। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की गई। चंद घंटों में ही आरोपियों की पहचान कर ली गई और पुलिस ने एक को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी की चेन, नकदी और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी स्नैचिंग और लूट के मामलों में शामिल रह चुके हैं और बाहर से आकर इस क्षेत्र में अपराध की कोशिश कर रहे थे।
Haridwar : लोगों की प्रतिक्रिया: ‘कर्मों का हिसाब मिल गया’
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘कर्मों का तुरंत हिसाब’ बता रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने महिला की बहादुरी की जमकर तारीफ की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
कई लोग कह रहे हैं कि अगर सभी लोग इसी तरह सतर्क रहें और ऐसे अपराधियों के खिलाफ एकजुट हो जाएं, तो अपराधियों के हौसले पस्त हो जाएंगे।
हरिद्वार की यह घटना यह साबित करती है कि जुर्म चाहे जितना भी चालाकी से किया जाए, अगर जनता सतर्क और साहसी हो, तो अपराधियों को भागने का रास्ता नहीं मिलता। इस घटना में महिला की हिम्मत, जनता की सक्रियता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने मिलकर अपराध को नाकाम किया और समाज में एक सशक्त संदेश दिया।
Also Read : Haridwar : भूमि खरीद घोटाले में CM धामी की सख्त कार्रवाई, चार अधिकारी निलंबित!
Haridwar : गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमला, पांच आरोपी गिरफ्तार!
Haridwar : गंगा स्नान करने के बाद से भारतीय सेना का मेजर गायब, जांच में जुटी पुलिस | Nation One
Haridwar : फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, पुलिस ने बाइक की सीज | Nation One
Haridwar : ‘हनी ट्रैप’ में फंसाकर महिला ने रची प्रेमी के अपहरण की साजिश, गिरफ्तार | Nation One
Uttarakhand में आधार और सरकारी दस्तावेजों को बनाना नहीं होगा आसान, धामी सरकार ने किए बड़े बदलाव!