भारत में HMPV Virus का पहला केस, बेंगलुरु में 8 माह का बच्चा संक्रमित, एक और महामारी का खतरा | Nation One
HMPV Virus : क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक सांस संबंधी वायरस है, जिसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था. यह वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर विशेष रूप से असर डालता है. हाल ही में चीन में इस वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई है.
हालांकि चीन में कुल कितने मामले सामने आए हैं, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन जापान में 15 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 94,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए और अब तक वहां कुल 7,18,000 मामले सामने आ चुके हैं.
HMPV Virus : वायरस के लक्षण
एचएमपीवी के लक्षण सामान्य फ्लू और कोरोना वायरस जैसे ही हैं. इनमें खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण शामिल हैं.
गंभीर मामलों में यह वायरस ब्रोंकाइटिस या निमोनिया का कारण बन सकता है. वायरस से संक्रमित व्यक्ति आमतौर पर 3-6 दिनों तक बीमार रह सकता है. यह वायरस खांसने, छींकने या सीधे संपर्क में आने से फैलता है.
HMPV Virus : वायरस से किन लोगों को ज्यादा खतरा है?
वैसे तो हर उम्र के लोग इस वायरस से प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों को है. ऐसे लोगों को विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी गई है.
HMPV Virus : वायरस से बचाव के उपाय
- इस वायरस से बचाव के लिए कोरोना वायरस जैसी ही सावधानियां बरतने की जरूरत है.
- नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं.
- आंख, नाक और मुंह को गंदे हाथों से छूने से बचें.
- संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें.
- अगर लक्षण महसूस हों, तो खुद को आइसोलेट करें.
- छींकने और खांसने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें.
- बीमार होने पर घर पर आराम करें और दूसरों से संपर्क कम करें.