वेब स्टोरी

Bangladesh : हिंदू मंदिर पर फिर हमला, मूर्तियों को लगाई आग | Nation One
Bangladesh में हिंदुओं और हिंदु मंदिरों को निशाना बनाने की सिलसिला जारी है। ढाका के तुराग थाना क्षेत्र में स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के नमहट्टा मंदिर में शुक्रवार रात अराजक तत्वों ने तोडफ़ोड़ की और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।

Bangladesh : कट्टरपंथियों के आगे बेबस हुई अंतरिम सरकार

कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने अपने एक्स अकाउंट पर मंदिर की फोटो शेयर की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के 2 से 3 बजे के बीच अराजक तत्वों ने श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर और श्रीश्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इससे मंदिर में रखी श्रीश्री लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां और अन्य सामान पूरी तरह जल गए। इसके अलावा लोग ने मंदिर के पीछे लगी टिन की छत को उखाड़ दिया गया। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले जारी है। इस्कॉन द्वारा अंतरिम सरकार का ध्यान खिंचने के बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा उनकी शिकायतों और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए बहुत कुछ नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भैरब में भी एक इस्कॉन केंद्र में भी तोडफ़ोड़ की थी। चश्मदीदों के मुताबिक अराजक तत्वों के एक समूह ने मंदिर परिसर में घुसकर तोडफ़ोड़ की थी।

Bangladesh : अमरीका में दो दिन होंगी रैलियां

वॉशिंगटन। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का मुद्दा अमरीका में भी गरमा गया है। हिंदू एक्शन की ओर से रविवार को शिकागो में ‘नरसंहार रोकें: बांग्लादेश में हिंदुओं की जान बचाएं’ मार्च का आयोजन किया जाएगा। इसके एक दिन बाद सोमवार को हाइट हाउस के पास हिंसा के विरोध में मार्च किया जाएगा। हिंदू एक्शन के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने कहा कि बांग्लादेश में स्थिति केवल क्षेत्रीय संकट नहीं है। यह मानवीय आपदा है। उन्होंने अमरीकी सरकार से मामले में हस्तक्षेप की मांग की। इस बीच पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि ढाका में मंदिर में लगा लगाकर एक अक्षम्य अपराध किया है। उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की। Also Read : News : फास्ट फूड ही नहीं पानी की बंद बोतल भी कर रहा सेहत खराब, FSSAI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed