Uttarakhand : उत्तराखंड में अब खाली बस दौड़ाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर पर कार्रवाई होगी। हाल ही में परिवहन निगम मुख्यालय ने बसों की जांच कराई, जिसमें किसी बस में दो, तो किसी बस में तीन लोग यात्रा करते हुए मिले।
बता दें कि परिवहन निगम के महाप्रबंधक पवन मेहरा ने अपने द्वारा जारी आदेश में बताया कि 7 मार्च और 20 मार्च को आइएसबीटी दून से रिस्पना पुल होकर हरिद्वार की ओर जा रही बसों की जांच कराई गई तो उनमें बेहद कम यात्री देखने को मिले। तो वहीं लोहाघाट डिपो की दून से जा रही बस में भी केवल दो ही यात्री यात्रा करते हुए मिले।
Uttarakhand : यात्रियों के लिए नहीं रुकती बस
जांच में यह भी सामने आया कि अधिकतर ड्राइवर और कंडक्टर देहरादून से हरिद्वार जाने वाले के यात्रियों को बैठा ही नहीं रहे हैं। जबकि हरिद्वार, रायवाला, डोईवाला के यात्री सड़क पर ही खड़े रहते हैं। बस नहीं रुकने के कारण इन यात्रियों को दूसरे राज्यों की बसें या डग्गामार वाहनों में यात्रा करनी पड़ रही।
वहीं परिवहन निगम के महाप्रबंधक ने सभी मंडलों और डिपो के अधिकारियों को बसों की दैनिक आय की सीमा निर्धारित करने और उसकी नियमित समीक्षा करने के आदेश दिए है। आदेश के अनुसार, आय अर्जित न करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
Also Read : Uttarakhand Roadways : 1 तारीख से बैन होगी दिल्ली में रोडवेज बसों की ENTRY | Nation One