ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज, विजुअल्स और कहानी ने जीता दर्शकों का दिल
इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। लंबे समय से फैंस इस ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे और रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल होकर ट्रेंडिंग में पहुंच गया है।
दमदार कहानी और विजुअल्स
करीब 2 मिनट 56 सेकंड के इस ट्रेलर में ऋषभ शेट्टी और गुलशन देवैया के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है। गुलशन इस बार फिल्म में विलेन के रूप में राजा बने हैं। ट्रेलर में राजा और प्रजा के बीच के युद्ध को दिखाया गया है, जिसमें दंत कथाओं और लोक कथाओं का गहरा संदर्भ नजर आता है।
ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में शानदार वीएफएक्स और विजुअल्स होंगे। कुछ दृश्य इतने प्रभावशाली हैं कि दर्शकों के मुंह से सहज ही वाह निकल जाए।
क्रिएटिव टीम और प्रोडक्शन
निर्देशक: ऋषभ शेट्टी
म्यूजिक डायरेक्टर: बी. अजनीश लोकनाथ
सिनेमैटोग्राफर: अरविंद कश्यप
प्रोडक्शन डिज़ाइनर: विनेश बंग्लान
यह फिल्म होम्बले फिल्म्स के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है।
ट्रेलर लॉन्च में सुपरस्टार्स की मौजूदगी
फिल्म के ट्रेलर को विभिन्न भाषाओं में अलग-अलग सुपरस्टार्स ने लॉन्च किया है:
हिंदी में – ऋतिक रोशन
तेलुगु में – प्रभास
तमिल में – शिवकार्तिकेयन
मलयालम में – पृथ्वीराज सुकुमारन
यह लॉन्चिंग रणनीति दर्शाती है कि फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.