मोहनलाल का इंटेंस अवतार: ‘वृषभा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, टीजर 18 सितंबर को
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म ‘वृषभा’ (Vrushabha) का फर्स्ट लुक आखिरकार सामने आ गया है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब पोस्टर ने इस उत्साह को और बढ़ा दिया है।
फर्स्ट लुक में मोहनलाल का योद्धा अवतार
पोस्टर में मोहनलाल को त्रिशूल और ढाल के साथ एक दमदार योद्धा के रूप में दिखाया गया है। उनकी सिर्फ एक चमकती आंख पोस्टर को और ज्यादा रहस्यमयी और इंटेंस बना देती है।मोहनलाल ने इस फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा – “युद्ध, भावनाएं और दहाड़।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि फिल्म का टीजर 18 सितंबर को रिलीज होगा।
फिल्म की कहानी और निर्माण
लेखक व निर्देशक: नंदा किशोर
शैली: एक्शन-ड्रामा, मायथोलॉजी से प्रेरित
प्रोडक्शन: कनेक्ट मीडिया, बालाजी टेलीफिल्म्स और अभिषेक व्यास स्टूडियोज
फिल्म को मलयालम और तेलुगु में शूट किया गया है और इसे हिंदी व कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा।
इसमें दर्शकों को हाई-एंड वीएफएक्स और बड़े बैटल सीक्वेंस देखने को मिलेंगे।
मोहनलाल के हालिया प्रोजेक्ट्स
इस साल मोहनलाल ‘एल2 एम्पुरान’ और ‘थुडरम’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वे विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भी दिखाई देंगे। हाल ही में उन्होंने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी ‘दृश्यम 3’ की भी घोषणा की है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.