डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल भारत में 12 सितंबर को रिलीज, एडवांस बुकिंग में रचा रिकॉर्ड
अगर आप भी है एनिमे प्रेमी तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जापानी एनिमे प्रेमियों के लिए बहुप्रतीक्षित जापानी एनिमेटेड फिल्म ‘डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा – इन्फिनिटी कैसल’ अब भारत में 12 सितंबर 2025 को रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन खास बात ये है कि फिल्म रिलीज़ से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है।
एक लाख से अधिक टिकट बिके एडवांस बुकिंग में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल’ ने एडवांस बुकिंग में महज पहले दिन ही तीन प्रमुख राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चैन्स में एक लाख से अधिक टिकट बेच दिए। वहीं, शुरुआती वीकेंड तक टिकट बिक्री का आंकड़ा 2.5 लाख पार कर चुका है। यह भारत में किसी विदेशी एनिमेटेड फिल्म के लिए एक नया रिकॉर्ड है।
'सुजुमे' और 'जुजुत्सु कैसेन 0' को पछाड़ा
ट्रेड एनालिटिक्स वेबसाइट सैकनिल्क (Sacnilk) की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग ₹15 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इससे पहले जापानी फिल्में ‘सुजुमे’ और ‘जुजुत्सु कैसेन 0’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थीं, लेकिन 'डेमन स्लेयर' ने इन्हें एडवांस बुकिंग में पीछे छोड़ दिया है।
हारुओ सोतोजाकी की निर्देशन में बनी फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन हारुओ सोतोजाकी (Haruo Sotozaki) ने किया है, जो इससे पहले भी ‘डेमन स्लेयर’ सीरीज के विभिन्न एपिसोड्स का निर्देशन कर चुके हैं। ‘इन्फिनिटी कैसल’ इस सीरीज की अगली बड़ी कड़ी है, जो दर्शकों को दमदार एक्शन, इमोशनल ड्रामा और शानदार एनिमेशन का अनुभव देने वाली है।
भारत में तेजी से बढ़ रहा है एनिमे का क्रेज
भारत में एनिमे की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है, और ‘डेमन स्लेयर’ इसका बड़ा उदाहरण बनकर उभरा है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े यह साबित करते हैं कि भारतीय ऑडियंस अब हॉलीवुड के अलावा जापानी एनीमेशन में भी बड़ी दिलचस्पी ले रही है।
कहां देखें 'डेमन स्लेयर' के सीजन?
अगर आपने अब तक 'डेमन स्लेयर' की कहानी नहीं देखी है, तो चिंता न करें! इसके चारों सीजन भारत में नेटफ्लिक्स (Netflix) और क्रंचरोल (Crunchyroll) पर उपलब्ध हैं। आप वहां से इसे बिंज-वॉच कर सकते हैं और खुद को ‘इन्फिनिटी कैसल’ के लिए तैयार कर सकते हैं।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.