News : सलमान से करीबी बनी जान की आफत, कपिल शर्मा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी!
News : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। हाल ही में उनके कनाडा स्थित रेस्टोरेंट 'कैप्स कैफे' पर दो बार हुई फायरिंग की घटना ने सभी को चौंका दिया था। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कपिल शर्मा को खुलेआम धमकी दी है। इस धमकी का कारण कपिल का सलमान खान को अपने शो में बुलाना बताया जा रहा है।
News : गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का धमकी भरा ऑडियो
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह दावा कर रहा है कि कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग उसी के इशारे पर की गई थी। इस ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने कहा, "जो सलमान के साथ काम करेगा, वो मरेगा।"
यह धमकी सीधे तौर पर कपिल शर्मा के लिए है, जिन्होंने नेटफ्लिक्स पर अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीज़न के पहले एपिसोड में सलमान खान को बतौर मेहमान बुलाया था। बिश्नोई गैंग को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इसका बदला लेने के लिए कपिल के कैफे पर हमला करवाया।
News : "मुंबई का माहौल खराब कर देंगे"
ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने सिर्फ कपिल शर्मा को ही नहीं, बल्कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को धमकी दी है। उसने कहा, "कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग इसलिए हुई, क्योंकि उसने सलमान खान को अपने शो के उद्घाटन पर बुलाया था। अगली बार हम किसी को चेतावनी नहीं देंगे, सीधे छाती पर गोली मारेंगे।"
इस धमकी भरे संदेश में उसने सभी कलाकारों और निर्माताओं को भी आगाह किया है। गैंगस्टर ने कहा, "मुंबई में सबको चेतावनी है। हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा।"
उसने यह भी कहा कि अगर किसी ने भी सलमान खान के साथ काम किया, चाहे वह छोटा-मोटा कलाकार हो या निर्देशक, तो उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा। "अगर सलमान के साथ किसी ने काम किया, तो वो खुद अपनी मौत का जिम्मेदार होगा।"
News : सलमान खान और बिश्नोई गैंग का पुराना विवाद
दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और सलमान खान के बीच यह दुश्मनी पुरानी है। बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजनीय मानता है। साल 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था।
तब से लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जो बिश्नोई समुदाय से ताल्लुक रखता है, सलमान खान से बदला लेने की कोशिश में है। गैंग ने कई बार सलमान को जान से मारने की धमकी दी है, जिसके चलते सलमान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
News : कपिल शर्मा के लिए गंभीर चुनौती
कपिल शर्मा के लिए यह मामला अब एक व्यक्तिगत खतरे में बदल गया है। उनकी लोकप्रियता और सलमान खान से दोस्ती अब उनके लिए जान का खतरा बन गई है। इस तरह की धमकियों और हमलों के बाद यह देखना होगा कि कपिल शर्मा और फिल्म इंडस्ट्री इस स्थिति का सामना कैसे करती है।
क्या वे इन धमकियों के आगे झुकेंगे या सरकार और पुलिस से सुरक्षा की मांग करेंगे? यह घटना एक बार फिर मुंबई और बॉलीवुड में संगठित अपराध के बढ़ते प्रभाव को उजागर करती है, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी एक बड़ी चुनौती है।
Also Read : News : कपिल शर्मा समेत इन स्टार्स को मिली जान से मारने की धमकी | Nation One
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.