वेब स्टोरी

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के पुरस्कार

चार दशकों से भी ज्यादा के करियर में 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल विश्वनाथन नायर (Mohanlal) को वर्ष 2023 का प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा। यह सम्मान भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च पुरस्कार है। 65 वर्षीय अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को यह पुरस्कार 23 सितंबर को होने वाले 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा।

पीएम मोदी और हस्तियों ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोहनलाल को बधाई देते हुए कहा कि वह उत्कृष्टता और बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि मोहनलाल मलयालम सिनेमा और थिएटर के एक प्रमुख कलाकार हैं और तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रीअश्विनी वैष्णव ने कहा कि उनकी विरासत भारत की रचनात्मक भावना को प्रेरित करती रहेगी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी उन्हें “केरल का गौरव” बताते हुए शुभकामनाएं दीं।

मोहनलाल की प्रमुख फिल्में और सम्मान

मोहनलाल की लोकप्रिय फिल्मों में थानमात्रा, दृश्यम, वानप्रस्थम, मुंथिरिवल्लिकल थलिर्कुम्बोल और पुलीमुरुगन शामिल हैं।
उनके नाम पर:

  • 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता)

  • 9 केरल राज्य पुरस्कार

  • कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान

  • पद्म श्री (2001) और पद्म भूषण (2019)

सहज अभिनय और बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मोहनलाल भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े अभिनेताओं में गिने जाते हैं।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed