Politics : आतिशी का बड़ा दावा, बोली- दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू करने की तैयारी में केंद्र | Nation One
Politics : दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी का दावा है कि मोदी सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि उनके विश्वसनीय सूत्रों ने यह बताया है कि दिल्ली में चुनी गई सरकार के खिलाफ साजिश हो रही है. दिल्ली सरकार के अफसर मींटिग मे नहीं आ रहे.
शुक्रवार 12 अप्रैल को आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस के जिरए यह कहा है कि 20 साल पहले के केस में विभव कुमार पर कार्रवाई हुई. दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिगं नहीं हो रही है. अरविंद केजरीवाल को झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
Politics : दिल्ली में राष्ट्रपति शासन
आतिशी का दावा है कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी को पसंद करते हैं. हालांकि, दिल्ली की चुनी हुई केजरीवाल सरकार के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है.
बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने जा रही है. पिछले कुछ दिनों से किसी सीनियर अधिकारी की पोस्टिंग दिल्ली में नहीं हो रही है. कई विभाग खाली हैं, जिन पर अधिकारी मौजूद नहीं हैं.
दिल्ली के LG भी बिना किसी वजह से गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिख रहे हैं कि सरकार काम नहीं कर रही. मुख्यमंत्री केजरीवाल के पर्सनल सचिव को भी बेवजह हटाया जा रहा है. ये सारे संकेत हैं कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी चल रही है.
Also Read : Politics : अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में AAP की महारैली आज | Nation One