संत साईं चांडूराम जी को अंतिम विदाई देने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, श्रद्धालुओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
लखनऊ — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शिव शांति आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु संत साईं चांडूराम जी के पार्थिव शरीर के दर्शन कर उन्हें अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री ने पुष्प अर्पित कर संत को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने संत के पार्थिव शरीर पर केसरिया चादर अर्पित की और उनकी प्रतिमा के समक्ष सिर झुकाकर सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से मिलकर संवेदना व्यक्त की और संत के दिखाए रास्ते को आत्मसात करने का आह्वान किया।
"संत चांडूराम जी का जाना समाज की अपूरणीय क्षति" — योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने संत साईं चांडूराम जी के ब्रह्मलीन होने पर गहरा शोक जताते हुए एक भावनात्मक संदेश में कहा:
"सिंधी समाज के प्रख्यात संत और शांति आश्रम के पीठाधीश्वर साईं चांडूराम साहिब जी के निधन से आध्यात्मिक जगत को बड़ी क्षति हुई है। उनका जीवन समाज को जोड़ने, मानव सेवा और धर्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा रहा है। भगवान झूलेलाल से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति मिले। ॐ शांति!"
आश्रम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
मुख्यमंत्री योगी के पहुंचने से पहले ही शिव शांति आश्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट चुकी थी। दूर-दूर से आए अनुयायियों ने नम आंखों से संत साईं चांडूराम जी को अंतिम विदाई दी। आश्रम परिसर में माहौल गंभीर लेकिन भक्तिभाव से ओत-प्रोत रहा।
श्रद्धालुओं ने संत के जीवन मूल्यों और शिक्षाओं को याद करते हुए उन्हें आध्यात्मिक प्रेरणा का स्तंभ बताया। कई अनुयायियों ने कहा कि वे संत जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज की सेवा में लगेंगे।
शांति आश्रम में आयोजित होंगे स्मृति कार्यक्रम
आश्रम प्रशासन के अनुसार, आने वाले दिनों में संत चांडूराम जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभाओं और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आश्रम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संत का जीवन सभी के लिए एक मिसाल रहा और उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.