वेब स्टोरी

दिल्ली हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई। धमकी मिलने के बाद सभी बेंच तुरंत उठ गईं और एहतियातन कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। मौके पर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।

ई-मेल से मिली धमकी

सोशल मीडिया पर वायरल ई-मेल में लिखा था कि जज रूम/कोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं, दोपहर दो बजे तक खाली करा दें।” सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे परिसर को खाली कराया और बम स्क्वॉड को तैनात किया।

पहले भी मिल चुकी हैं झूठी धमकियां

  • पुलिस के मुताबिक, जनवरी से अगस्त 2025 के बीच दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों और संस्थानों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।

  • इनमें डीपीएस वसंत विहार, अमेटी स्कूल साकेत, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल, वसंत वैली स्कूल, सेंट स्टीफंस कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) जैसे बड़े संस्थान शामिल हैं।

  • जुलाई 2025 में चार दिनों के भीतर 50 से ज्यादा स्कूलों को बम की झूठी धमकी मिली थी।

  • 17 जुलाई को पुलिस ने एक 12 वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया था जिसने सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को धमकी ई-मेल भेजा था।

पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन हर कॉल और मेल को गंभीरता से लिया जाता है। सुरक्षा एजेंसियां हाईकोर्ट में धमकी से जुड़ी ई-मेल की जांच कर रही हैं।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed