अब Haridwar Kumbh 2027 की तैयारी, धामी सरकार ने दिए निर्देश | Nation One

Haridwar Kumbh : प्रयागराज महाकुंभ के बाद अब हरिद्वार में 2027 में होने वाले कुंभ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। गढ़वाल आयुक्त ने हरिद्वार में कुंभ से संबंधित पहली बैठक कर 2021 के पिछले महाकुंभ के दौरान की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आगामी कुंभ की तैयारियों के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा है।

कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बैठक के बाद कहा कि पिछले हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोरोना महामारी की वजह से तीर्थयात्रियों और अखाड़ों ने मर्यादाओं में प्रतीकात्मक दिव्य शाही स्नान किए थे। इस बार हमने कुंभ को सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से और व्यवस्थाओं की दृष्टि से पूरी गंभीरता के साथ अभी से कार्ययोजना तैयार करनी है। इसके लिए श्री गंगा महासभा, अखाड़ा परिषद और संत समाज से भी राय मशविरा किया जा रहा है।

पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चाहते है कि कुंभ में आने वाला हर श्रद्धालु देवभूमि में पवन गंगा में आस्था की डुबकी के अच्छे स्मरण लेकर जाए ऐसी व्यवस्था की जाए। इस संदर्भ में पहली बैठक की गई है साथ ही सावन कांवड़ मेले की भी समीक्षा की गई है।

उन्होंने कहा कि कुंभ और महाकुंभ हर छः-छः वर्ष में आता है। हरिद्वार में घाटों की स्थाई व्यवस्था है हम इन घाटों का और विस्तार की संभावनाएं भी तलाश रहे है। गंगा ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर पर भी काम होना है। मां गंगा की कृपा से हमारी तैयारियां शुरू हो गई है।

Also Read : News : गर्भवती महिलाओं से साइबर ठगी, सरकारी योजना का झांसा देकर उड़ाए 42 लाख | Nation One