News : पूर्व सैनिक के जरिए ISIS ने कराया अमेरिका में आतंकी हमला! अब तक 15 की मौत | Nation One
News : नए साल 2025 के पहले दिन देर रात को अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में एक भीषण हमला हो गया। न्यू ऑर्लियंस के फ्रेंच क्वार्टर के पास नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे। इस भीड़ पर एक शख्स ने अपना ट्रंक दौड़ा दिया और लोगों को कुचलते हुए चला गया। सिर्फ इतना ही नहीं कुचलने के बाद उसने बाहर निकलकर लोगों पर अंधाधुंध तरीके से फायरिंग भी कर दी।
इस दर्दनाक हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अभी भी 25 लोग घायल हैं। इस मामले की जांच कर रही FBI की तरफ से बड़े खुलासे किए गए हैं। एक तो ये कि जो आरोपी शख्स इस ट्रक को ड्राइव कर रहा था वो पूर्व अमेरिकी सैनिक है और उसका नाम शमसुद्दीन जब्बार है। इसकी कार से खूंखार आतंकी संगठन ISIS का झंडा बरामद हुआ है। FBI ने इस घटना की जांच आतंकवादी एंगल से शुरू कर दी है।
News : कौन है शमसुद्दीन जब्बार
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक शमसुद्दीन जब्बार (42) पूर्व अमेरिकी सैनिक था। सेना में जब्बार 13 साल काम कर चुका है। सेना में सेवा के दौरान जब्बार की तैनाती अफगानिस्तान में भी हो चुकी है। जब्बार अमेरिकी नागरिक ही है। उसका गृहनगर टेक्सास है।
सेना के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि जब्बार ने 2007 से 2015 तक अमेरिकी सेना में मानव संसाधन विशेषज्ञ और सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ के तौर पर काम किया है। इसके बाद वो 2020 तक IT एक्सपर्ट के तौर पर सेना रिजर्व में शामिल हो गए और जब तक वो सेना में रहा, तब तक स्टाफ सार्जेंट के पद पर रहा।
News : जब्बार ने अकेले नहीं किया, और भी लोग शामिल
न्यू ऑरलियन्स में इस वारदात के बाद अमेरिका पुलिस ने जब मोर्चा संभाला तो उनकी गोलीबारी में आरोपी जब्बार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ऐसे में अब इस बात का खुलासा कि, जब्बार ने ये आतंकी हमला क्यों किया, इसे लेकर अड़चन पैदा हो गई है। हालांकि FBI का कहना है कि वे जल्द ही जांच रिपोर्ट पेश करेंगे।
इस मामले की जांच कर रहे संघीय अधिकारियों और स्थानीय कानून प्रवर्तन ने बयान देते हुए कहा है कि जांच में पता चला है कि जब्बार ने ये हमला अकेले नहीं किया है। जब्बार के साथ जो लोग इस आतंकी हमले में शामिल हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
News : आरोपी के ट्रक से मिला ISIS का झंडा
FBI ने न्यू ऑर्लियंस में हुई इस आतंकी घटना की जांच आतंकवादी एंगल से करना शुरू कर दी है। इससे पहले FBI ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जांच में आरोपी की कार से आतंकी संगठन ISIS यानी इस्लामिक स्टेट और इराक एंड सीरिया का झंडा मिला है। FBI का कहना है कि इस हमले को आतंकवाद संभावित कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।
News : बाइडेन और ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्हें सुबह से ही अमेरिकी संघीय कानून प्रवर्तन और सुरक्षा टीम लगातार जानकारी दे रही है। जिसमें होमलैंड सुरक्षा सचिव अली मयोरकास, उप अटॉर्नी जनरल लिसा मोनाको, व्हाइट हाउस होमलैंड सुरक्षा सलाहकार लिज़ शेरवुड-रैंडल और न्यू ऑरलियन्स के मेयर शामिल हैं।
बिडेन ने पुष्टि की है कि FBI जांच का नेतृत्व कर रही है और इस घटना को आतंकवादी कृत्य मान रही है। उन्होंने कहा, “मैं स्थानीय कानून प्रवर्तन की बहादुरी और तेज प्रतिक्रिया के लिए आभारी हूं, जिससे और भी अधिक मौतें और चोटें रोकी जा सकें। मैंने अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि हर संसाधन उपलब्ध हो, क्योंकि संघीय, राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन जल्द से जल्द जो हुआ उसकी तह तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी तरह का कोई खतरा न रहे।”
तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर डेमोक्रेट्स और राष्ट्रपति जो बाइडेन पर ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर कहा कि “जब मैंने कहा कि हमारे देश में आने वाले अपराधी हमारे देश में मौजूद अपराधियों से कहीं ज़्यादा बुरे हैं, तो उस बयान का डेमोक्रेट्स और फ़ेक न्यूज़ मीडिया द्वारा लगातार खंडन किया गया, लेकिन यह सच निकला।
हमारे देश में अपराध दर उस स्तर पर है जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा। हमारे दिल सभी निर्दोष पीड़ितों और उनके प्रियजनों के साथ हैं, जिनमें न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग के बहादुर अधिकारी भी शामिल हैं। ट्रम्प प्रशासन न्यू ऑरलियन्स शहर का पूरा समर्थन करेगा क्योंकि वे इस शुद्ध बुराई के कृत्य की जाँच और उससे उबरने में मदद करेंगे!”
News : नए साल के जश्न के लिए इकट्ठा हुए थे लोग
दरअसल फ्रेंच टॉवर के पास यहां पर ओपन एयर कॉन्सर्ट भी आयोजित था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए सैकडो़ं लोगों की भीड़ थी। अमेरिका के समयानुसार बीते दिन शाम 3.15 बजे कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर एक ट्रक भीड़ में घुस गया और लोगों को कुचलते हुए चला गया।
और तो और लोगों को कुचलकर आरोपी ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग भी कर दी। दिल दहला देने वाली इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं लगभग 25 लोग अभी घायल हैं इनका इलाज किया जा रहा है।
Also Read : News : दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा केस, पुनीत खुराना ने किया सुसाइड, पत्नी से था परेशान | Nation One