40 सेकंड का वह सीक्रेट वीडियो, जिसने संकट में डाल दी है अमेरिका के रक्षा मंत्री की कुर्सी
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ की पदस्थिति एक गुप्त 40 सेकंड के वीडियो के कारण गंभीर खतरे में बताई जा रही है। व्हाइट हाउस की कोशिशों के बावजूद माना जा रहा है कि हेगसेथ को इस्तीफा देना पड़ सकता है। 45 वर्षीय हेगसेथ को इसी साल जनवरी में रक्षा मंत्री (सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस) बनाया गया था और वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विश्वसनीय सहयोगी माने जाते हैं।
ब्रिटेन के टेलीग्राफ के अनुसार, हेगसेथ पर लगे आरोप ट्रंप के ही एक ऑपरेशन वीडियो से जुड़े हैं, जिसकी वजह से वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
वीडियो में क्या दिखाया गया?
यह फुटेज फिलहाल केवल अमेरिकी कांग्रेस के चुनिंदा सांसदों को दिखाया गया है। विपक्षी डेमोक्रेट सांसद इस वीडियो को सार्वजनिक करने पर जोर दे रहे हैं।
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो वेनेजुएला के एक ड्रग तस्कर गिरोह पर किए गए सैन्य अभियान से जुड़ा है। एक 29 सेकंड के हिस्से में अमेरिकी फोर्सेज 11 तस्करों पर एयरस्ट्राइक करती है, जिसमें सभी की मौत हो जाती है।
इसके बाद के 40 सेकंड के हिस्से में दो ऐसे लोगों को दिखाया गया है जो डरे हुए हैं, हथियार नहीं रखते, हाथ उठाकर आत्मसमर्पण का संकेत दे रहे हैं। इसके बावजूद अमेरिकी सैनिक उन पर भी स्ट्राइक कर देते हैं, जिससे दोनों की मौत हो जाती है।
बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई का आदेश नॉर्थ कैरोलिना में मौजूद एडमिरल फ्रैंक ब्रैडली ने दिया था, जो ऑपरेशन के दौरान लगातार हेगसेथ के संपर्क में थे। इसी वजह से हेगसेथ पर युद्ध अपराध का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस की समिति जल्द ही इस मामले पर अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है।
डेमोक्रेट्स इस्तीफे की मांग क्यों कर रहे हैं?
हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के वरिष्ठ डेमोक्रेट एडम स्मिथ का कहना है कि मूल आदेश में सिर्फ वेनेजुएला के ड्रग्स को नष्ट करने और नाव पर मौजूद 11 तस्करों को खत्म करने की बात कही गई थी।
स्मिथ के अनुसार, आत्मसमर्पण कर रहे निहत्थे दो लोगों पर हमला करने का निर्देश इस आदेश का हिस्सा नहीं था और यह कार्रवाई युद्ध अपराध की श्रेणी में आती है। इसी आधार पर वे हेगसेथ के तत्काल इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











