Gen-Z आंदोलन का शिकार हुआ एक और देश, उग्र हुआ प्रदर्शन, पढ़ें!
बांग्लादेश और नेपाल के बाद मैक्सिको भी Gen Z आंदोलन की चपेट में आ गया है। बता दे कि मैक्सिको में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे है। राजधानी सहित कई शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतरे। मेक्सिको के युवा राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और सरकारी लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बताया जा रहा है कि इस आंदोलन की कमान Gen Z के हाथ में है और उन्हें विपक्षी नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है।
बीते दिन हुए प्रदर्शन में बहुत से लोग इकट्ठा हुए। जिनमें स्थानीय लोगों ने विरोध करने के ढेर सारे कारण बताए। वहीं Gen Z आंदोलन का झंडा हाथ में थामे हुए बिजनेस कंसल्टेंट आंद्रेस मासा ने कहा कि उन्हें अब ज्यादा सुरक्षा चाहिए।
वहीं, डॉक्टर एरिजबेथ गार्सिया ने कहा कि पब्लिक हेल्थ सिस्टम को बेहतर फंडिंग और डॉक्टरों को सुरक्षा की जरूरत है। उन लोगों के अनुसार देश का माहौल ऐसा बन चुका है कि आपकी हत्या भी हो जाएगी तो भी सरकार कुछ नहीं करेगी।
जानकारी के अनुसार प्रदर्शन को उग्र होते देख कर मैक्सिको की राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी दल के लोग आंदोलन में घुसपैठ कर रहे है और साथ ही साथ ऑनलाइन माध्यम से बॉट्स का इस्तेमाल कर आंदोलन में जायदा लोग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं विरोध प्रदर्शन पर राष्ट्रपति के आश्वाशन के बाद कुछ Gen Z इन्फ्लुएंसर्स ने आंदोलन से अपना समर्थन वापस ले लिया। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि Gen Z अब केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि जमीन पर एक्टिव है और अपने सरकार से सिस्टम की खामियों को दूर करने की मांग रही है।

Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











