
News : राह चलता शख्स मांगे फोन तो हो जाएं सावधान, सामने आया हैरान करने वाला मामला | Nation One
News : अगर कोई राह चलता शख्स आपसे बात करने के बहाने फोन मांग रहा है तो हो जाए थोड़ा सावधान. पुलिस ने ऐसे ही दो झपट्टामारी करने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अलग-अलग जगहों से राहगीरों से बात करने के बहाने फोन मांगा और फिर फोन लेकर फरार हो गए.
पहला मामला विकास नगर का है. 18 दिसम्बर को राजीव डोभाल निवासी विकासनगर ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर को दिन के समय वह विकासनगर बाजार में सामान खरीद रहा था. जहां बाजार में उनसे दो अंजान लड़कों ने बात करने के लिए फोन मांगा और फोन लेकर भाग गए.
वहीं दूसरा मामला भी विकासनगर का ही है. अनिल शर्मा पुत्र दयाराम शर्मा निवासी विकासनगर ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 16 दिसंबर कि रात वह अपनी स्कूटी से हरबर्टपुर से अपने घर डाकपत्थर जा रहे थे. अस्पताल तिराहा विकासनगर में दो अज्ञात लड़कों ने उनसे बात करने के लिए फोन मांगा और फोन लेकर भाग गए.
News : पुलिस ने किया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार
दोनों तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज का मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया. जिनकी मदद से पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान सुरेश वर्मा निवासी कालसी और शुभम निवासी विकासनगर के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए दोनों फोन बरामद कर लिए हैं.
Also Read : News : महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, आलू छीलने की मशीन में फंसकर महिला कर्मचारी की मौत | Nation One