नकली नोटों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, सहारनपुर का सरगना गिरफ्तार
सहारनपुर। राजस्थान पुलिस ने नकली करेंसी के एक बड़े अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा करते हुए सहारनपुर निवासी गौरव पुंडीर को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से कई राज्यों में नकली नोटों की आपूर्ति कर रहा था और राजस्थान में हाल ही में बरामद की गई नकली करेंसी भी इसी नेटवर्क से जुड़ी हुई थी।
पुलिस के अनुसार 14 दिसंबर को जयपुर के चित्रकूट थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए गोविंद नामक युवक को लगभग ढाई लाख रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़ा गया था। प्रारंभिक पूछताछ में गोविंद ने खुलासा किया कि वह ये नोट उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से लाकर खपाता था। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया और आगे की जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया।
रिमांड के दौरान गोविंद की निशानदेही पर पुलिस ने नकली नोटों की सप्लाई करने वाले मुख्य व्यक्ति तक पहुंच बनाई। पुलिस की रणनीति के तहत गोविंद से गौरव पुंडीर को फोन करवाया गया और सहारनपुर के घंटाघर क्षेत्र स्थित एक होटल में मुलाकात तय कराई गई। आरोपी को यह आभास नहीं हुआ कि पूरी बातचीत पुलिस की निगरानी में हो रही है।
निर्धारित स्थान पर पहुंचते ही राजस्थान पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से होटल में दबिश देकर गौरव पुंडीर को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 4.30 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ-साथ नकली नोट तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए गए।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में विभिन्न राज्यों में छापेमारी की तैयारी की जा रही है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











