इस गंभीर बीमारी की चपेट में Yuzvendra Chahal, क्रिकेट से बनाई दूरी!
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। इसकी वजह उनकी खराब सेहत है। दरअसल, चहल डेंगू और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक खेल से दूरी बनानी पड़ी है। इस बारे में खुद चहल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा की है। बीमारियों के कारण उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी।
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल आखिरी बार नवंबर महीने में हरियाणा की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का एक ग्रुप मैच खेलते नजर आए थे। इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे। अब साफ हो गया है कि उनकी गैरमौजूदगी की वजह डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां थीं। डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।
युजवेंद्र चहल ने अपनी सेहत को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपडेट दिया। उन्होंने लिखा कि वह हरियाणा टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहते थे, लेकिन बीमारी के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया। इसके साथ ही उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दीं और जल्द फिट होकर वापसी करने की उम्मीद जताई।
फिलहाल चहल ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह पूरी तरह स्वस्थ होकर कब वापसी करेंगे। हालांकि, माना जा रहा है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं, जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर से होनी है। लेकिन उनकी वापसी पूरी तरह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।
गौर करने वाली बात यह भी है कि युजवेंद्र चहल काफी समय से भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह अगस्त 2023 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। हालांकि, घरेलू और विदेशी लीग क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











