वेब स्टोरी

वाराणसी में पीएम मोदी और मॉरीशस के पीएम रामगुलाम की ऐतिहासिक मुलाकात, चागोस समझौते पर दी बधाई

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों देशों के बीच हुई प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता में कई अहम द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने चागोस द्वीप समूह पर संपन्न समझौते को मॉरीशस की "संप्रभुता की ऐतिहासिक जीत" बताया और प्रधानमंत्री रामगुलाम को इसकी बधाई दी।

“भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं” – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,“काशी भारत की सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक रही है और मॉरीशस में भी भारतीय संस्कृति की वही धारा बहती है। भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं, एक परिवार हैं। यह आध्यात्मिक मिलन है, केवल औपचारिक मुलाकात नहीं।” उन्होंने आगे कहा कि काशी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत करना व्यक्तिगत गौरव का विषय है।

चागोस समझौता: उपनिवेशवाद के खिलाफ ऐतिहासिक कदम

पीएम मोदी ने चागोस समझौता संपन्न होने पर प्रधानमंत्री रामगुलाम को बधाई देते हुए कहा: “यह मॉरीशस की संप्रभुता की एक ऐतिहासिक जीत है। भारत ने हमेशा उपनिवेशवाद के खिलाफ आवाज उठाई है और मॉरीशस के साथ दृढ़ता से खड़ा रहा है।”चागोस द्वीप समूह पर वर्षों से चल रहे विवाद के बाद यह समझौता मॉरीशस के लिए राजनयिक सफलता और संप्रभुता का प्रतीक माना जा रहा है।

द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प

वार्ता के दौरान विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर भी ठोस चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की: “भारत ने मॉरीशस की ज़रूरतों को देखते हुए एक विशेष आर्थिक पैकेज का निर्णय लिया है। यह पैकेज न सिर्फ ढांचागत विकास को गति देगा, बल्कि रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती देगा।”

विदेश में पहला ‘जन औषधि केंद्र’ अब मॉरीशस में

पीएम मोदी ने बताया कि भारत के बाहर पहली बार जन औषधि केंद्र अब मॉरीशस में स्थापित किया गया है। यह दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्य बिंदु (Highlights):

  • पीएम मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के पीएम रामगुलाम से मुलाकात की

  •  चागोस समझौता पूरा होने पर दी बधाई – “मॉरीशस की संप्रभुता की ऐतिहासिक जीत”

  • द्विपक्षीय सहयोग पर विस्तृत चर्चा – विकास, स्वास्थ्य, रोजगार पर फोकस

  • मॉरीशस में भारत का पहला जन औषधि केंद्र स्थापित

  • “भारत और मॉरीशस साझेदार नहीं, परिवार हैं” – पीएम मोदी

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed