वेब स्टोरी

मथुरा में युवक ने सीएम योगी को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस पर चलाई गोली, तीन घंटे बाद गिरफ्तार

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के बाद सनसनीखेज घटना सामने आई। एक युवक ने अपनी कनपटी पर पिस्टल रखकर सीएम को जान से मारने की धमकी वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक के घर पहुंची।

तीन मंजिला मकान की छत पर चढ़ा आरोपी

आरोपी की पहचान सुनीत उर्फ गटुआ, निवासी नगला हरदयाल मजरा जाबरा, के रूप में हुई है। पुलिस को देखते ही वह पिस्टल लेकर तीन मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया और अपनी जान देने की धमकी देने लगा।

जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने तीन फायर झोंक दिए। लगभग तीन घंटे तक पुलिस और युवक के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

पुलिस की रणनीति और गिरफ्तारी

एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने युवक को लगातार बातों में उलझाए रखा। इसी दौरान मांट थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर पीछे से दबोच लिया। इसके बाद युवक को काबू में कर लिया गया और पुलिस थाने ले जाया गया।

जमीनी विवाद और पारिवारिक कलह

जांच में सामने आया कि आरोपी सुनीत का अपने ताऊ के बेटे रामप्रकाश से स्कूल की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सुनीत का आरोप है कि उसकी मां से धोखे से बैनामा कराया गया था। सुनीत की पारिवारिक जमीन का विवाद लंबे समय से चल रहा है। वर्ष 2004 में पारिवारिक झगड़े में ही सुनीत के पिता की हत्या कर दी गई थी। अदालत ने इस मामले में परिवार के अन्य सदस्यों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पिता की मौत के बाद से सुनीत नशे का आदी हो गया और अक्सर विवादों में पड़ता रहा।

मानसिक तनाव और धमकी भरा वीडियो

गुरुवार रात को नशे की हालत में सुनीत ने 21 सेकंड का वीडियो बनाकर अपनी कनपटी पर पिस्टल रखी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दे डाली। फरह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौटने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी नशेड़ी किस्म का है और लंबे समय से पारिवारिक विवाद और मानसिक अवसाद से जूझ रहा था। उसे गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed