पीलीभीत में घर और सड़क पर दिखे मगरमच्छ, ग्रामीणों में मची दहशत
पीलीभीत: जिले में बुधवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बरखेड़ा क्षेत्र के गांव दौलापुर निवासी संतराम के घर में अचानक एक मगरमच्छ घुस आया। आधी रात को हुए इस घटनाक्रम से पूरे गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और वन विभाग को जानकारी दी गई।
घर में घुसा मगरमच्छ
गांव दौलापुर के लालाराम ने बताया कि रात करीब 12 बजे वह लघुशंका के लिए बाहर निकले थे। तभी उन्होंने पड़ोसी संतराम के घर की दीवार के पास मगरमच्छ को देखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मगरमच्छ को देखकर लोग पूरी रात भयभीत रहे और गांव में पहरा देते रहे।
4 घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम
सूचना पाकर भी वन विभाग की टीम करीब चार घंटे बाद, सुबह 5 बजे मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर देवहा नदी में छोड़ दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
सड़क पर भी दिखा मगरमच्छ
बीसलपुर में भी बुधवार देर शाम मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। शिशु विहार इंटर कॉलेज के पास स्थित नहर में पानी के साथ आए मगरमच्छ ने सड़क पर निकलकर लोगों को डरा दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने वन विभाग की टीम को मगरमच्छ को पकड़कर नदी में छोड़ने के निर्देश दिए।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.