वेब स्टोरी

बरेली: घूस लेते रंगेहाथ पकड़ी गई स्कूल की प्रधानाध्यापिका, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने बिथरी चैनपुर ब्लॉक के म्यूडी खुर्द गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता वर्मा को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

प्रधानाध्यापिका पर आरोप है कि उन्होंने विद्यालय में कराए गए निर्माण कार्यों के बिल पास कराने के बदले ठेकेदार से कमीशन के रूप में रिश्वत की मांग की थी।

महीनों से मांग रही थी कमीशन, ठेकेदार को दी थी धमकी

सरिता वर्मा, जो बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रगुप्तपुरम की रहने वाली हैं, कई महीनों से ठेकेदार राजकुमार को भुगतान के लिए दौड़ा रही थीं। आरोप है कि उन्होंने ठेकेदार से साफ कहा था कि ये पैसे वह खुद नहीं रखतीं, बल्कि विभाग के "ऊपर" तक देने पड़ते हैं।

राजकुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापिका ने धमकी दी थी कि यदि कमीशन नहीं मिला तो वह काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर भुगतान रुकवा देंगी। निर्माण के दौरान भी उनसे अवैध रूप से पैसे लिए गए थे।

एंटी करप्शन टीम का ट्रैप: रिश्वत लेते ही दबोचा

एंटी करप्शन ट्रैप टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक योजना बनाई गई। बुधवार को दोपहर 12:15 बजे, जैसे ही ठेकेदार ने सरिता वर्मा को 50 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर दिए, टीम ने तुरंत दबिश देकर उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पति के खाते में पहले ही लिए थे एक लाख रुपये

ठेकेदार ने यह भी खुलासा किया कि करीब 9 लाख रुपये के प्रोजेक्ट में से उन्हें चार लाख का भुगतान हुआ था, लेकिन शेष भुगतान के लिए एक लाख रुपये पहले ही प्रधानाध्यापिका के पति उमेश कुमार सिंह के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कराए जा चुके थे।

इसके बावजूद एक लाख रुपये और रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस संबंध में ठेकेदार ने बीईओ और संबंधित अधिकारियों को शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

WhatsApp चैट में खुलासा, सबूत भी सौंपे

ठेकेदार और प्रधानाध्यापिका के बीच लेनदेन की बातचीत WhatsApp पर हुई, जिसे उन्होंने एंटी करप्शन विभाग को सबूत के रूप में सौंपा। इन चैट्स से साफ है कि रिश्वत की मांग किस तरह से की जा रही थी।

बीएसए ने दी कार्रवाई की जानकारी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संजय सिंह ने कहा, "म्यूडी खुर्द प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े जाने की जानकारी मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।"

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed