शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
राजधानी देहरादून के विकासनगर में जबरन धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है। जिसमें युवती से शादी करने का वादा करके दुष्कर्म और बाद में जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया है। वहीं पीड़ित लड़की द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के लिए बता दे कि यह मामला 24 अक्टूबर को उजागर हुआ जब पीड़िता ने विकासनगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।
थाना प्रभारी विनोद गुसाई द्वारा जानकारी दी गई कि आरोपी की पहचान समीर पुत्र युनुस निवासी शंकरपुर सहसपुर के रूप में हुई है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा टीम बनकर अलग अलग जगहों पर दबिश दी गई, जिसके बाद सोमवार को उसे गिरफ्तार किया गया।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि समीर ने उसको अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी का वादा करके अपने झांसे में ले लिया था। वहीं शादी के वादे के नाम पर समीर ने उससे अलग अलग जगहों पर बार बार दुष्कर्म किया।
वहीं जब पीड़िता द्वारा बार बार शादी की बात करने से स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद समीर ने उसके साथ मारपीट की और यहीं नहीं उसके घरवालों ने भी फिर युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में आरोपी की पकड़ के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया, जिसके बाद अलग अलग जगहों पर तलाशी के बाद उसे गिरफ्तार कर दिया गया है। जिसके बाद अब पुलिस समीर का अपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है। साथ ही आरोपी समीर को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।

Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











