वेब स्टोरी

यूपी में ठंड–कोहरे का अटैक, 30 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सर्दी और कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई। राजधानी लखनऊ सहित प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कुशीनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ और बलिया जैसे शहरों में लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बीती रात प्रदेश के कई जिलों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस के साथ मेरठ सबसे ठंडा शहर रहा। ठंडी हवाओं के चलते आम जनजीवन पर खासा असर देखने को मिला।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के करीब 30 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के अनुसार सुबह और देर रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी साफ दिखाई दे रहा है। पहाड़ों से चल रही ठंडी पछुआ हवाओं के कारण प्रदेश में अगले चार दिनों तक ठंड और कोहरा बना रहने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि दिन के तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन रात का पारा लगातार गिर सकता है। कुछ जिलों में दोपहर बाद हल्की धूप निकलने की उम्मीद है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में कोहरे का असर ज्यादा रहेगा।
जौनपुर, बहराइच और सीतापुर में अत्यधिक शीत दिवस की स्थिति बनने के आसार जताए गए हैं।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed