वेब स्टोरी

नववर्ष 2026 के स्वागत को तैयार लखनऊ, जश्न और आस्था का अनोखा संगम

 लखनऊ - नए साल के आगमन को लेकर राजधानी लखनऊ में उत्सव का माहौल बन गया है। 2025 को विदा करने और 2026 का स्वागत करने के लिए शहर के हर हिस्से में खास तैयारियां की जा रही हैं। होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, मॉल से लेकर रिहायशी इलाकों तक सजावट, रोशनी और संगीत का माहौल दिखाई दे रहा है। लोग परिवार और दोस्तों के साथ नए साल की खुशियों को यादगार बनाने की तैयारी में जुटे हैं।

31 दिसंबर की रात शहर के प्रमुख होटलों और कार्यक्रम स्थलों पर न्यू ईयर ईव के भव्य आयोजन होंगे। डीजे नाइट, लाइव म्यूजिक, थीम पार्टी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विशेष डिनर का इंतजाम किया गया है। कई होटलों ने युवाओं और परिवारों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग पैकेज तैयार किए हैं, जिनमें मनोरंजन के साथ खानपान की खास व्यवस्था शामिल है।

गोमतीनगर समेत अन्य इलाकों के नामचीन होटलों में बॉलीवुड, रेट्रो और इंटरनेशनल म्यूजिक पर आधारित पार्टियां आयोजित की जा रही हैं। डांस फ्लोर, लाइव बैंड और आकर्षक सजावट लोगों को अपनी ओर खींच रही है। भीड़ को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों, होटल ज़ोन और संवेदनशील इलाकों में पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मनोरंजन के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर भी नववर्ष के स्वागत की विशेष तैयारियां की गई हैं। शहर के मंदिरों में भजन-कीर्तन, आरती, प्रसाद वितरण और धार्मिक अनुष्ठान होंगे। गुरुद्वारों को रंगीन लाइटों से सजाया गया है, जहां विशेष दीवान, शब्द-कीर्तन और लंगर का आयोजन किया जाएगा। आधी रात को नए साल के स्वागत के साथ श्रद्धालु मत्था टेककर सुख-शांति की कामना करेंगे।

चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं और कैंडल लाइट कार्यक्रम होंगे, जबकि जैन मंदिरों में अभिषेक, शांति धारा और भक्ति संगीत का आयोजन किया जाएगा। इस्कॉन मंदिर में भी नववर्ष और धार्मिक तिथियों के अवसर पर विशेष कार्यक्रम रखे गए हैं।

कुल मिलाकर, लखनऊ में नया साल उत्साह, आस्था और उल्लास के संग मनाने की पूरी तैयारी है। शहरवासियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी नववर्ष की रात खास और यादगार बनाने के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed