वेब स्टोरी

प्रेमी से शादी की जिद में युवती चढ़ी बिजली के टावर पर, घंटों बाद उतरी

मेरठ- मेरठ के मवीमीरा गांव में शुक्रवार सुबह एक अनोखा और तनावपूर्ण घटनाक्रम देखने को मिला, जब एक युवती अपने प्रेमी से विवाह की मांग को लेकर बिजली के ऊंचे टावर पर चढ़ गई। युवती का साफ कहना था कि जब तक उसका प्रेमी मौके पर नहीं आएगा, वह नीचे नहीं उतरेगी। आखिरकार प्रेमी के पहुंचने के बाद ही स्थिति सामान्य हो सकी।

जानकारी के अनुसार, दौराला क्षेत्र की रहने वाली युवती की कुछ महीने पहले लावड़ निवासी युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हुई थी। बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। वे कुछ मौकों पर लावड़ में मिले भी और शादी का फैसला किया। लेकिन जब यह बात परिवारों तक पहुंची तो युवक के पिता ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

इस विवाद को सुलझाने के लिए 9 दिसंबर को दोनों पक्षों और बिरादरी के लोगों के बीच बैठक हुई, जिसमें शादी न कराने पर सहमति बनी। बताया गया कि इस दौरान युवक के पिता ने युवती के परिवार को आर्थिक राशि भी दी थी। इसके बावजूद युवती अपने फैसले पर अडिग रही।

शुक्रवार तड़के करीब छह बजे, घने कोहरे के बीच युवती गांव के पास स्थित बिजली के टावर पर चढ़ गई। सुबह करीब दस बजे जब कोहरा छंटा, तब ग्रामीणों की नजर टावर पर पड़ी और हड़कंप मच गया। तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों, ग्रामीणों और परिजनों ने काफी देर तक युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह टावर से उतरने को तैयार नहीं हुई। युवक के पिता भी वहां पहुंचे, मगर युवती ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि उसे जबरन उतारने की कोशिश की गई तो वह जान जोखिम में डाल सकती है। इस चेतावनी के कारण कोई भी टावर पर चढ़ने का साहस नहीं कर सका।

करीब छह घंटे बाद दोपहर के समय जब युवती का प्रेमी वहां पहुंचा, तब जाकर वह टावर से नीचे उतरी। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले गई, जहां काउंसिलिंग की जा रही है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि युवती अपने प्रेमी से ही शादी करने पर अड़ी हुई है और पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed