जिन पत्थरों को मानते थे कुलदेवता वो निकले डायनासोर के अंडे

Dinosaur Stone Worship

Madhya Pradesh News : कई लोग पत्थर को कुलदेवता मानकर पूजते हैं ये तो आपने सुना और देखा होगा ।

मध्यप्रदेश के धार से ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । जहां लोग पत्थरों को कुलदेवता मानकर पूजते थे ।

पत्थरों को लोग वर्षों से कुलदेवता मानकर पूजा :

जिन पत्थरों को लोग वर्षों से कुलदेवता मानकर पूज रहे थे । वह कुलदेवता नहीं डायनासोर के अंडे निकले ।

दरअसल, मध्यप्रदेश के धार जिले के पाड़लिया गांव में रहने वाले लोग खेतों में खुदाई के दौरोन मिले गोल पत्थरों को अपने कुलदेवता ‘काकड़ भैरव’ समझ कर पूजते थे ।

पाड़लिया गांव के स्थानीय लोगों का कहना :

पाड़लिया गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मान्यता कई पीढ़ियों से चली आ रही थी । ये ‘देवता’ उनके खेत-खलिहानों और जानवरों की रक्षा करते थे ।

लेकिन जिन पत्थरों को लोग वर्षों से कुलदेवता मानकर पूज रहे थे । वह कुलदेवता नहीं बलकि करोड़ों वर्षों पुराने डायनासोर के अंडे थे ।

इलाके के कई और लोगों को भी खुदाई के दौरोन ऐसे ही गोल आकार के पत्थर मिले थे । जिनकी भी पूजा होती थी । जानकारी के मुताबिक नर्मदा घाटी का यह इलाका करोड़ों वर्ष पहले डायनासोर के युग से जुड़ा हुआ है ।

यहां पर करीब 7 करोड़ साल पहले डायनासोर का क्षेत्र हुआ करता था । बता दें इस इलाके में पहले भी कई बार डायनासोर के अंडे निकल चुके हैं ।

कब पता चला ये डायनोसोर के अंडे है :

लखनऊ के Birbal Sahni पुराविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक बीते दिनों धार के गांव पाड़लिया पहुंचे । जब वैज्ञानिकों को इन पत्थरों के बारे में पता चला ।

वैज्ञानिकों ने जाकर देखा कि गांव के लोग कुछ गोल आकार के पत्थरों की पूजा कर रहे थे । जिसके बाद उन्होंने इन पत्थरों की जांच की । तब जाकर पता चला कि यह ‘कुलदेवता’ नहीं डायनोसोर के अंडे थे ।

ALSO SEE..

https://youtube.com/shorts/TtSgJZjpBCk?si=9VECvC-M66DWXoYK

2 thoughts on “जिन पत्थरों को मानते थे कुलदेवता वो निकले डायनासोर के अंडे

  1. This web site is really a walk-through for all of the info you wanted about this and didn’t know who to ask. Glimpse here, and you’ll definitely discover it.

  2. Hiya, I’m really glad I’ve found this information. Today bloggers publish just about gossips and internet and this is really irritating. A good blog with interesting content, that’s what I need. Thanks for keeping this website, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Can’t find it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *