The Kashmir Files: फिल्म के लिए फैन ने बहाया खून, अपने खून से बना डाला पोस्टर | Nation One

The Kashmir Files

The Kashmir Files: जैसे की हम जानते है कि द कश्मीर फाइल्स सबके दिलो से जुडी है। इससे काफी लोग कनेक्ट कर पाए है। फैंस की दीवानगी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बन रही फिल्म के लिए फैन ने अपने खून से फिल्म का पोस्टर बनाया है।

बता दें कि इसे लेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कहा इस फैन ने अपने खून से फिल्म का पोस्टर बनाया है। अगर किसी के पास इनका कॉन्टैक्ट नंबर है तो वो मुझे डीएम कर दें ।

देखा जाए तो किसी ने सही कहा है कि अगर आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं, तो वही करें जो आपको सबसे अच्छा लगता है।

ऐसे ही एक आर्टिस्ट मंजू सोनी ने द कश्मीर फाइल्स का पूरा पोस्टर अपने खून से बनाया है। ये पूरा पोस्टर वैसा ही है जैसा फिल्म का है। लेकिन इस पोस्टर की हर तस्वीर अपनी कहानी बनाती नजर आ रही है। हर किरदार बोलते नजर आ रहे हैं।

The Kashmir Files: क्यों बनाया पोस्टर

जानकारी के अनुसार मंजू सोनी बांसकुली की रहने वाली है और ललित कला संस्थान चलाती हैं। वह करीब 25 साल से बच्चों को पेंटिंग और ड्राइंग सिखा रही हैं।

वहीं मंजू ने कहा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में काफी बातें सुनने के बाद वह फिल्म देखना चाहती थीं। जब मैंने फिल्म देखी तो मेरा दिल और दिमाग पूरी तरह से खिंच गया था और मैं कुछ अलग करना चाहती थी.।

मैंने हजारों तस्वीरें बनाई हैं, लेकिन इस फिल्म में मैंने जो देखा उससे मुझे कुछ नया करने का विचार आया। बस क्या था, करीब 10 मिली अपना रक्त निकलवाया और उससे ही द कश्मीर फाइल्स के सात प्रमुख किरदारों को शीट पर उकेरकर उसके पोस्टर का रूप दे दिया। पता नहीं यह शायद जुनून ही था जो ऐसा करा गया।

इसे भी पढे़ – Entertainment News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर हुई चोरी, करोड़ों की ज्वेलरी और केश की लूट | Nation One

साथ ही कहा कि वह आमतौर पर फिल्में नहीं देखती हैं, लेकिन उनकी बेटी ने फिल्म देखकर बताया कि उन्हें यह फिल्म देखनी चाहिए। जब उसने यह फिल्म देखी तो वह पुरे समय थिएटर में रोती रही।

मंजू सोनी का कहना है कि यह मेरे दिल को छू गया है कि मेरे ही देश में कश्मीरी पंडितों के साथ इतना खून-खराबा हुआ है। यह मेरी कला के लिए काफी थी।