Dehradun: जहां एक तरफ सहस्त्रधारा रोड़ के सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है । वहीं दूसरी ओर सिटीजन फॉर ग्रीन दून ने ‘ पर्यावरण बचाओ ‘ अभियान की पहल की है कि पेड़ो को कटने से बचाया जाए ।
बता दें कि रविवार को खलंगा स्मारक के पास सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने और Environmentlists ने मिलकर 2,200 पेड़ों के काटने के विरोध में जोरो-शोरो से धरना प्रर्दशन दिया है ।
इसे भी पढ़े – AAP Tiranga Shakha: आप शुरू करने जा रही त्रिरंगा शाखाएं, अब बीजेपी को संघ की तरह टक्कर देंगे आप के 10 हजार प्रमुख | Nation One
साथ ही जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से अपील की है कि सड़क चौड़ीकरण के कार्य से पेड़ो को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए ।
Dehradun: वक्ताओं ने की सरकार से ये अपील
हालांकि वक्ताओं का कहना है कि बढ़ती जनसंख्या, बढ़ते वाहनों और अतिक्रमण की वजह से शहर की रोड़ छोटी पड़ गई है।
जिस वजह से शहर में ट्रैफिक बड़ गया है इसलिए उन्हें सड़क चौड़ीकरण करना पढ़ रहा है । बता दें कि सरकार फ्लाईओवर बनाकर शहर के ट्रैफिक की समस्या को कम करना चाहते है ।
उन्होनें कहा कि अधिकारियों को बड़े स्तर पर पौधारोपण की योजना बनानी चाहिए ताकि जितने पेड़ कटे उतने ही पेड़ो की वापस भऱपाई की जाए।
इसे भी पढ़े – Dehradun: लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे मिलावटखोरों पर FDA का छापा, सिंथेटिक पनीर हुआ जप्त । Nation One
जानकारी के लिए बता दें कि सिटीजन फार ग्रीन दून के हिमांशु अरोड़ा, संयुक्त नागरिक संगठन के ब्रिगेडियर केजी बहल, गवर्नमेंट पेंशनर संगठन से चौधरी ओमवीर सिंह, नेशनल एसोसिएशन फार पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स से आरिफ खान, द अर्थ एंड क्लाइमेट इनिशिएटिव की आंचल शर्मा, छोटी सी दुनिया के विजय राज, उत्तराखंड महिला मंच की कमला पंत, निर्मला बिष्ट, समानता मंच से जेपी कुकरेती आदि मौजूद रहे ।