वेब स्टोरी

उत्तराखंड में ठंड का असर तेज, मैदानी इलाकों में कोहरा तो पहाड़ों में बदल सकता है मौसम

देहरादून/ हरिद्वार- उत्तराखंड में सर्दी ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह हरिद्वार और ऋषिकेश समेत मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। वहीं पर्वतीय इलाकों में भी हल्की धुंध के कारण ठिठुरन बढ़ती महसूस की गई।

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में शुष्क मौसम बना रहेगा। 20 दिसंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। 21 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने के आसार जताए गए हैं। 3500 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमपात की संभावना अधिक बताई जा रही है।

मौसम के इस बदले मिजाज का असर आम जनजीवन पर भी दिखाई दे रहा है। सुबह के समय कोहरे की वजह से सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई। हरिद्वार–नजीबाबाद मार्ग पर वाहन चालकों को कम गति में हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। ऋषिकेश में भी सुबह का समय धुंध की चादर में लिपटा नजर आया।

तेजी से बढ़ती ठंड के चलते खासकर बुजुर्गों और छोटे बच्चों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत महसूस की जा रही है। ठंड और कोहरे के कारण रोजमर्रा के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है, वहीं लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed