वेब स्टोरी

पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज, पढ़ें!

देहरादून में पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के भाई अरविंद मिश्रा की तहरीर पर पत्रकार अमित सहगल और एक अन्य के खिलाफ थाना राजपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 103, 304, 333 और 352 के तहत 16 दिसंबर की रात 11:56 बजे केस दर्ज किया गया।

आलमबाग, लखनऊ निवासी अरविंद मिश्रा द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, 15 दिसंबर की रात जाखन स्थित पंकज मिश्रा के किराए के मकान पर आरोपी पहुंचे और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने पंकज का मोबाइल भी लूट लिया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद पंकज की पत्नी लक्ष्मी के साथ भी मारपीट की गई।

गंभीर रूप से घायल पंकज मिश्रा ने कुछ घंटों बाद दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी है।

उधर, 16 दिसंबर को हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट परिजनों ने चिकित्सकों के पैनल से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। आज बुधवार को डॉक्टरों का पैनल पुनः पोस्टमार्टम करेगा।

दून पुलिस ने जाखन स्थित पंकज मिश्रा के किराये के आवास का निरीक्षण भी किया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत पर गहरा दुख जताते हुए मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के निर्देश दिए हैं।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed