वेब स्टोरी

त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए राहत, रेलवे ने जारी की विशेष ट्रेनों की सूची — बरेली होकर गुजरेंगी 6 ट्रेनें

बरेली- त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर मंडल ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की विस्तृत सूची जारी की है। विभाग के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं और सीटों की उपलब्धता अलग-अलग तिथियों पर रखी गई है।

इनमें से छह ट्रेनें बरेली होकर गुजरेंगी, जिससे उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान की दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

 विशेष ट्रेनों की जानकारी

1 - छपरा–अमृतसर पूजा स्पेशल (05049)

10 अक्तूबर: एसी तृतीय इकोनॉमी में 686 सीटें

17 अक्तूबर: एसी तृतीय इकोनॉमी में 773 सीटें उपलब्ध

2-   छपरा–अमृतसर पूजा स्पेशल (04607)

13 अक्तूबर: एसी द्वितीय श्रेणी में 497 सीटें

20 अक्तूबर: एसी तृतीय में 536 और स्लीपर में 324 सीटें

27 अक्तूबर: एसी तृतीय में 491 और स्लीपर में 242 सीटें

3 - मऊ–अम्बाला कैंट पूजा स्पेशल (05301)

9 अक्तूबर: एसी प्रथम में 6, एसी द्वितीय में 102, एसी तृतीय में 314 और इकोनॉमी में 105 सीटें

16 अक्तूबर: एसी प्रथम में 6, एसी द्वितीय में 100, एसी तृतीय में 328, इकोनॉमी में 124 और स्लीपर में 231 सीटें

23 अक्तूबर: एसी द्वितीय में 73, एसी तृतीय में 300 और इकोनॉमी में 101 सीटें

30 अक्तूबर: एसी प्रथम में 1 और एसी द्वितीय में 12 सीटें

4 -  बढ़नी–अमृतसर पूजा स्पेशल (05005)

15 अक्तूबर: स्लीपर में 363 सीटें

22 अक्तूबर: स्लीपर में 329 सीटें

29 अक्तूबर: स्लीपर में 366 सीटें

5 -  गोमती नगर–खातीपुरा पूजा स्पेशल (05023)

14 अक्तूबर: एसी द्वितीय में 25, एसी तृतीय में 125 और स्लीपर में 384 सीटें

21 अक्तूबर: एसी द्वितीय में 21, एसी तृतीय में 118 और स्लीपर में 351 सीटें

28 अक्तूबर: एसी द्वितीय में 21, एसी तृतीय में 118 और स्लीपर में 304 सीटें

6 - गोरखपुर–नई दिल्ली पूजा स्पेशल (04021)

11 अक्तूबर: एसी प्रथम में 17, एसी द्वितीय में 77, एसी तृतीय में 338 और स्लीपर में 224 सीटें

18 अक्तूबर: एसी प्रथम में 17, एसी द्वितीय में 76, एसी तृतीय में 339 और स्लीपर में 303 सीटें

25 अक्तूबर: एसी द्वितीय में 22 और एसी तृतीय में 162 सीटें उपलब्ध

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की तिथि के अनुसार IRCTC वेबसाइट या रेलवे बुकिंग काउंटर से अग्रिम टिकट बुक करें, ताकि अंतिम समय में भीड़ और परेशानी से बचा जा सके।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed