वेब स्टोरी

'राइज एंड फॉल'- फिनाले से पहले रोमांचक मोड़, कीकू शारदा और आदित्य नारायण हुए शो से बाहर

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' अपने फिनाले से ठीक पहले दर्शकों को रोमांचक ट्विस्ट देने लगा है। इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन का ऐतिहासिक मोड़ आया, जिसमें हंसी के माहौल के लिए जाने जाने वाले कीकू शारदा और शो के होस्ट-सिंगर आदित्य नारायण को घर भेज दिया गया। इस चौंकाने वाले एलिमिनेशन ने कंटेस्टेंट्स और फैंस दोनों को भावुक कर दिया।

डबल एविक्शन का धमाका
इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट—कीकू शारदा, आदित्य नारायण, आकृति नेगी और नयनदीप रक्षित—नॉमिनेशन में थे। पहले राउंड में कीकू शारदा को बाहर किया गया, लेकिन इसके तुरंत बाद आदित्य नारायण का नाम भी एलिमिनेशन के लिए चुना गया। परिणाम सुनते ही सभी की आंखें नम हो गईं।

आदित्य के बाहर होने पर भावुक क्षण
आदित्य नारायण के शो से बाहर होने पर धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल फूट-फूट कर रोते नजर आए। आदित्य, धनश्री और अरबाज की तिकड़ी शो के पहले दिन से दर्शकों का पसंदीदा रही थी, इसलिए फिनाले से पहले उनका जाना किसी झटके से कम नहीं था।

फिनाले की तरफ बढ़ता रोमांच
अब शो फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है। डबल एविक्शन के बाद सिर्फ आठ कंटेस्टेंट्स बचे हैं—आरुष भोला, बाली, मनीषा रानी, आकृति नेगी, नयनदीप रक्षित, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल। रिपोर्ट्स की मानें तो मनीषा रानी और बाली भी शो से बाहर हो गए हैं, जिससे टॉप 6 फाइनलिस्ट्स तय हो चुके हैं।

(साभार)

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed