वेब स्टोरी

पाकिस्तान एथलेटिक्स में भूचाल: कोच सलमान इकबाल पर आजीवन प्रतिबंध, अरशद नदीम का करियर अधर में

 पाकिस्तान के स्टार भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम के मुख्य कोच सलमान इकबाल को पाकिस्तान एमेच्योर एथलेटिक्स फेडरेशन (PAAF) ने आजीवन प्रतिबंधित कर दिया है। यह कठोर कदम उनके द्वारा पंजाब एथलेटिक्स एसोसिएशन के संविधान के उल्लंघन को लेकर उठाया गया है, जहां वह अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे।

अब सलमान इकबाल ना तो कोचिंग दे पाएंगे, ना ही किसी प्रशासनिक भूमिका में हिस्सा ले सकेंगे। यह वही कोच हैं जिनकी निगरानी में अरशद नदीम ने 2024 पेरिस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था।

क्या था मामला?

PAAF के अनुसार, अगस्त 2025 में सलमान इकबाल ने संविधान की अवहेलना करते हुए एसोसिएशन के चुनाव कराए। फेडरेशन ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए सितंबर 2025 में एक जांच समिति गठित की। समिति ने 10 अक्टूबर को आजीवन प्रतिबंध की सिफारिश करते हुए उन्हें दोषी ठहराया।

 वर्ल्ड चैंपियनशिप और अरशद नदीम की परफॉर्मेंस बनी कारण?

इस फैसले की पृष्ठभूमि में टोक्यो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 भी मानी जा रही है, जहां अरशद नदीम का प्रदर्शन अपेक्षा से कमजोर रहा। इसके बाद पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड (PSB) ने कोच सलमान इकबाल से स्पष्टीकरण मांगा और अरशद की ट्रेनिंग व यात्रा पर खर्च की रिपोर्ट तलब की।

कोच का बड़ा खुलासा: “फेडरेशन ने अरशद को छोड़ दिया था”

सलमान इकबाल ने जवाब में फेडरेशन के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए:

“पिछले एक साल से फेडरेशन ने अरशद नदीम की किसी भी तरह की मदद बंद कर दी थी।”

“ट्रेनिंग, रिहैब और विदेश कैंप का **सारा खर्च मुझे और मेरे दोस्तों को उठाना पड़ा।”

“दक्षिण अफ्रीका में हुई ट्रेनिंग और चोट से रिकवरी का पूरा इंतज़ाम व्यक्तिगत स्रोतों से करना पड़ा।”

प्रशासन ने बताया 'संविधान विरोधी आचरण'

इन बयानों को फेडरेशन ने संघर्ष भरा और अनुशासनहीन व्यवहार बताया। अधिकारियों का कहना है कि सलमान ने संगठन की छवि धूमिल की और संविधान के विरुद्ध आचरण किया। इसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया तेज हो गई और अंततः आजीवन प्रतिबंध की घोषणा कर दी गई।

 अब क्या होगा अरशद नदीम का?

अरशद नदीम, जो पाकिस्तान के लिए ओलंपिक पदक के प्रबल दावेदार हैं, अब अपने विश्वस्तरीय कोच से वंचित हो गए हैं। यह फैसला उनकी आगामी तैयारियों पर सीधा असर डाल सकता है। हालांकि, अभी तक अरशद या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed